छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*डी ए वी स्कूल जांता के 8 बच्चों को मिला बाल वैज्ञानिक सर्टिफिकेट, रशियन, कजाकिस्तानी अंतरिक्ष यात्रियों सहित नासा व इसरो के वैज्ञानिक ने सम्मानित किए*

डीएवी के 8 बच्चों ने रचा इतिहास*

 

 

*नेशनल स्पेस-डे चेन्नई तमिलनाडू के राजभवन में राज्यपाल,प्रधानमंत्री भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार व लेफ्टिनेंट जनरल सहित अनेकों वैज्ञानिकों ने सम्मानित किए*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* :- जिला के डी ए वी स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर से इतिहास रचा दिया हैं। दरअसल पहली बार 23 अगस्त को चेन्नई में यंग इंटिस्ट इंडिया अवार्ड सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, इसमे डी ए वी विद्यालय के 8 बच्चे शामिल हुए। प्रथम बार मनाये जाने वाले स्पेश-डे पर रशिया तथा कजाकिस्तान से पधारे 2 अंतरिक्ष यात्रीयो में एडिन एइम्बेटोव, सर्गेई, कोर्साकोव, स्पेश इंडिया के प्रमुख डॉ केसन सहित देश व विदेश से आए वैज्ञानिको व अंतरिक्ष यात्रीयो ने 8 बच्चों को सम्मानित करते हुए बाल वैज्ञानिक के सर्टिफिकेट से सभी को नवाजा गया।स्पेस किड्स इंडिया व यंग साइंटिस्ट इंडिया के प्रमुख डॉ. केशन इस आयोजन के प्रमुख हैं, यह दो दिवसीय यंग साइंटिस्ट इंडिया ग्रैंड फ़िनाले प्रोग्राम विशेष रूप से बाल विज्ञानिकों के लिये आयोजित किया गया है। चंद्रवान 3 के दक्षिणी ध्रुष पर सफलता सूर्वक लैंडिंग को भारत सरकार ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय स्पेस-डे के तौर पर मनाने की घोषणा किए हैं।यही उपलब्ध में देश विदेश के वैज्ञानिको को बुलाया गया था।
जिसमे 23 अगस्त को होने वाले नेशनल स्पेश डे सेलेब्रेशन के विशेष आयोजन के यंग साईटिस्ट इंडिया के 10 वे संस्करण के उपलक्ष्य में तमिलनाडू के राज भवन में नेशनल लेवल इनोवेशन चैलेंज ग्रैंड फ़िनाले प्रोग्राम में डी ए वी के 8 विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। विद्यालय से 22 मॉडल व 25 बच्चों का सलेक्शन हुआ था, जिसमे यंग साइंटिस्ट इंडिया अवार्ड के लिए 8 विद्यार्थियों ने नवाचार मॉडल के साथ ग्रैंड फ़िनाले में शामिल हुए 1. सत्यम सिंह ठाकुर- अग्नि वाहन यंत्र, एल पी जी गैस से सुरक्षा सेंसर , 2.जेम्स हलधर-सुरक्षा दुर्घटना सेंसर
3 .धर्मेंद्रजायसवाल-सोलर पैनल रिक्शा,
4आदित्य देवांगन- रोबोट से नई खोज प्रमुख,
5.अभय साहू- वाहन को जाम लगने पर एक जगह से दूसरे जगह कैसे ले जाए।
6.हर्ष गुप्ता ड्राइवर के लिए एंटी स्लीप अलार्म,
7.केशव कुमार साहु यातायात टरबाइन ऊर्जा
8.शिवम सिंह ठाकुर- ईवी- वाहन में लगा पोर्टेबल चार्जर,
ये मॉडल को सभी वैज्ञानिको ने सराहना किए।
10 वे संस्करण मे यह प्रतियोगिता चेन्नई राज भवन में पहले दिन हुआ,व दूसरे दिन क्लाइनार आरंगम आडिटोरियम में सम्पन्न हुए, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी के प्रति अपने अभिनव विचारों के साथ विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह स्पेस किड्ज़ इंडिया द्वारा निर्धारित दो दिवसीय कार्यक्रम था और पहले दिन का कार्यक्रम राजभवन चेन्नई में हुआ और मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल टीएन रवि थे।
यंग साइंटिस्ट इंडिया के आयोजन में पूरे भारत देश के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जम्मु कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के जिसमें आठ केंद्रशासित प्रदेश व 28 राज्य के अलग-अलग जगहों से कुल 1800 छात्र-छात्राओ रजिस्ट्रेशन कराए थे, जिसमें से ग्रांड फिनाले के लिए कुल 103 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था,यंग साइंटिस्ट इंडिया तीनों चरणों के लिए सभी बच्चों ने पूरे भारत भर में अपना प्रतिभा दिखाते हुए चयन होकर अंतिम फाइनल में स्थान बना कर ग्रांड फिनाले शामिल हुई । मार्गशक के रूप में अभिषेक दुबे साथ रहे। इस बड़ी उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य पी एल जायसवाल सहित शिक्षक- शिक्षिकाओ व अभिभावकों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!