एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम चौकी मारो की रेड कार्यवाही*
5 जुआडियानो से नगदी रकम 2 हजार 730 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बीते रविवार को पुलिस चौकी मारो क्षेत्रांतर्गत सतनाम भवन के सामने आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर चौकी मारो पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. जलेश खाण्डे उम्र 19 साल, 2. विष्णु प्रसाद मिरी उम्र 40 साल, 3. भोलाराम पात्रे उम्र 34 साल, 4. विनोद कुर्रे उम्र 21 साल, 5. जय कुमार टंडन उम्र 45 साल सभी साकिनान वार्ड नं. 10 नगर पंचायत मारो पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 2,730/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।