मीटर रीडर संघ जिला इकाई बेमेतरा की हुई बैठक, प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने से रीडर के सामने बेरोजगारी की समस्या पर गम्भीर चर्चा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* प्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के कारण पूरे प्रदेश के मीटर रीडर बेरोजगार होने के कगार पर है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ मीटर रीडर संघ जिला इकाई बेमेतरा ने बेसिक स्कूल मैदान में संघ सदस्य एवं पदाधिकारी ने बैठक की। जहां भानुप्रताप अनंत की अध्यक्षता में निम्न बिंदुओं जिसमें स्मार्ट मीटर लगने के कारण मीटर रीडर के सामने बेरोजगारी की समस्या, मीटर रीडर के सभी डीसी अंतर्गत आने वाली समस्याओं एवं आगामी समय मे संघ के अधिकारों के बारे में रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
संघ ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लगने से हजारों मीटर रीडरों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। जिससे 8 से 10 वर्ष से भी अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारी भी बेरोजगार हो जायेंगे। जिसके लिए ना ही शासन स्तर पर और ना ही विभाग के पास कोई विकल्प है। इस संबंध में सरकार को कई बार ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी गई। लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल या ठोस कदम नहीं उठाए गए। पूर्व में भी प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से भी संघ ने मीटर रीडरों की समस्या से अवगत कराने और रोजगार संबंधित ठोस निर्णय को लेकर संघ ने आवेदन किया ज्ञापन सौंपे गए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। वही वर्तमान में भाजपा सरकार ने भी रोजगार का वादा किया। लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लगने से रीडरों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। जिससे मीटर रीडर कर्मचारियों में सरकार की प्रति रोष है।वही हक और अधिकार के लिए उन्हें सड़क की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है ताकि उन्हें उनके अधिकार मिल सके। वही कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है। तो आने वाले समय में प्रदेश संगठन की ओर से बड़े आंदोलन की तैयारी के लिए रणनीति बनाई जा रही है। ताकि प्रदेश भर के हजारों मीटर रीडर को बेरोजगारी से बचाई जा सके। वही इस बैठक में जिले भर के सैकड़ों कर्मचारी बैठक में शामिल हुए।