आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” आवेदनकर्ता 23 सितंबर तक कर सकते दावा-आपत्ति**
**दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपदवार / कलस्टरवार “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे । जिसका पूर्व में गठित समिति के द्वारा किए गए सूक्ष्म परीक्षण एवं निरीक्षण उपरांत नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, पात्रता/अपात्रता आदि का प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। यदि किसी आवेदक को इस प्रकाशन के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कार्यालयीन समय पर। 23 सितंबर 2024 शाम 05:30 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ज़िला पंचायत कार्यालय बेमेतरा के आवक-जावक शाखा में किया जा सकता है। डाक से प्राप्त दावा-आपत्ति तथा उपरोक्त तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं रहेगा। प्रारंभिक सूची का प्रकाशन को जिले की वेव-साईट https://bemetara.gov.in पर किया गया है तथा जिला एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में किसी को भी व्यक्तिगत रूप से पत्र अथवा सूचना जारी नहीं किया जाएगा।