एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने ली जिला अभियोजन / लोक अभियोजन बेमेतरा के अधिकारियों के साथ दोष मुक्ति प्रकरणों, आदतन अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण एवं चालान कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बुधवार को
पुलिस कार्यालय बेमेतरा में जिला अभियोजन अधिकारी/ लोक अभियोजन बेमेतरा के साथ दोष मुक्ति प्रकरणो एवं चालान कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में माननीय न्यायालय द्वारा अधिकांश प्रकरणों में आरोपियों के दोष मुक्ति होने के कारणों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें किसी भी मामलों में प्रकरणों के विवेचकों द्वारा विवेचना में किये जाने वाले त्रुटियों को दूर करने हेतु एवं भौतिक साक्ष्यों को सावधानी से एकत्र करने हेतु अभियोजन अधिकारियों ने सुझाव दिये। होस्टाईल हो रहे प्रार्थी एवं गवाहों को उनके द्वारा दिये गये अभिमत/कथन पर कायम रहने हेतु विवेचकों को प्रकरण के प्रार्थियों के साथ लगातार सम्पर्क में रहने हेतु निर्देशित किये। जिससे की प्रकरण के प्रार्थी एवं गवाह अपने कथन को न्यायालय में निर्भीक एवं स्वतंत्र रूप से दे सके जिसके फलस्वरूप आरोपी न्यायालय से विचारणों उपरांत दोष सिद्ध हो सके एवं अपराधी द्वारा उसके किये गये अपराध की समुचित सजा मिल सके। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर परीस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र करने एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही करने, त्रुटि रहित विवेचना करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया, अपराध करने वाले आपराधियों को शतप्रतिशत सजा मिल सके। साथ ही नए कानूनों के लागू हाने पर तकनीकी साक्ष्यों के संकलन के महत्व उनके संकलन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही आदतन अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण एवं न्यायालयीन प्रकरणों की अन्य समस्याओं की समीक्षा किया गया। बैठक में लोक अभियोजन सुरज मिश्रा, जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अपर्णा अग्रवाल, उप संचालक अभियोजन श्रीमती कंचन पाटिल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी विनय अग्रवाल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती कविता राव, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती मनीषा ठाकुर, एसपी रीडर विष्णु सप्रे शामिल रहें।