*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – विकास खंड बेरला के संकुल केंद्र डंगनिया ब में एक भव्य शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संकुल डंगनिया ब और संकुल सलधा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुल के शिक्षकों को उनकी समर्पण और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, विदाई समारोह में उन शिक्षकों को विदाई दी गई जो सेवानिवृत्त हो गए। सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ कार्यक्रम के अतिथि ग्राम के सरपंच मोतिम डेली राम साहू, और आशा लेखा कुमार साहू उपसरपंच, दरबारी राम साहू जनपद सदस्य बेरला,शिक्षा विभाग से बी आर सी सी बेरला खोमलाल साहू की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बी आर सी खोमलाल साहू ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र के समाज के निर्माता हैं और उनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है
कार्यक्रम में संकुल के संकुल समन्वयक राजा सिंह वर्मा, राकेन्द्र साहू, संकुल प्राचार्य मनोज कुमार ठाकुर , ओमनारायण साहू, पूर्व ए पी सी कमल नारायण शर्मा ,लोकेश साहू, महेंद्र कुमार वर्मा, सुधीर साहू, फिरोज जोशी, सूर्य प्रकाश साहू, विजय निर्मलकर, नीलेश वर्मा, होलकर वर्मा, वीरेन्द्र सिन्हा, अशोक साहू, नंदकुमार साहू ,सुनील सोनी, रानी सोनी ,मनीषा देवांगन, चम्पा साहू, कीर्तन साहू ,गौरी साहू, रजनी पुरोहित ,इंद्राणी साहू, मुकेश देवांगन, कृष्ण कुमार साहू, गांधी राम साहू, प्रेमदास महिलांग, अश्वनी कोर्राम, शिक्षक, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर संकुल के प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता हैं और उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। समारोह में शिक्षकों को सम्मान पत्र,मोमेंटो शील्ड ,श्री फल,शॉल और पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, विदाई समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल श्री फल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और शुभकामनाएँ दी गईं और उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमनारायण साहू ने किया और आभार प्रदर्शन शिक्षक इकेश साहू ने किया।