सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय हिंदी दिवस*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/ नारायणपुर* -ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को देव नागरी लिपि में भारत की राज्यसभा के रूप में स्वीकार किया 1953 से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दौरान सरपंच बिसाहू राम ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भाषा है। इसमें जैसे हिंदी लिखी जाती है, वैसे ही बोली जाती है, यहां दिन हमें हमारी संस्कृति धरोहर की याद दिलाती है और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस करता है। इस दौरान प्रधानाचार्य रेणुका साहू ने बताया की हिंदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी के प्रचार -प्रसार को बढ़ावा देना और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है, जहां छोटे -छोटे बच्चों को हिंदी के महत्व और उसके साहित्य से पराजित करना है, हिंदी के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करना है, एवं बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बाल पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया, जिसमें अनेक शिक्षा प्रद प्रेरणादायक बाल कहानियां, शिशु गीत, बाल बलिदान आदि मनोरंजन चित्र सहित सुंदर-सुंदर पुस्तकों का समावेश किया गया, यह बहुत ही अच्छा कार्य है इसमें बच्चों के मन में पुस्तक पढ़ने की रुचि बनेगी और उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। पुस्तक से मित्रता करने का या सुंदर कार्य है,अवसर पर सरपंच बिसाहू राम साहू, प्रधानाचार्य रेणुका साहू, मोनिका साहू,उमा साहू, कविता साहू, माधुरी साहू, राजेश छत्री, प्रमोद पाण्डेय, रामचंद्र साहू, भागीरथी साहू, महेंद्र वैष्णव,राजा यदु सहित लोग मौजूद रहे।