छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा शहर मण्डल में सक्रिय सदस्य बनाने अभियान शुरू, पहले ही दिवस 60-70 लोगों ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण*

 

**दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बेमेतरा शहर मण्डल में सदस्यता अभियान एक माह से ज्यादा चलने के बाद प्रदेश का लक्ष्य 50 लाख से ऊपर होने के बाद बेमेतरा विधायक दिपेश साहू के 10 हजार पार होने पश्चात अब भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने का अभियान शुरू हो चुका है जो सदस्यता अभियान के साथ ही सक्रिय सदस्यता अभियान भी एक सप्ताह तक या लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा बेमेतरा जिला के दसों मण्डलों में शिविर लगा कर सक्रिय सदस्य्ता अभियान चला जा रहा है बीते गुरुवार को शहर मण्डल के 200 सदस्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए बेमेतरा बेसिक स्कूल गाँधी भवन में शिविर लगाया गया जहाँ पहले दिन ही 60-70 कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सदस्य ग्रहण की जिसमें सर्वप्रथम बेमेतरा के विधायक दिपेश साहू ने सक्रिय सदस्य ग्रहण किये फिर एक एक करके सभी कार्यकर्ता ऑन लाइन 100 रुपये देकर 400 रुपये ऑफ लाइन दीप कमल पत्रिका के लिए देकर ऑफ लाइन सक्रिय सदस्य ग्रहण किये । भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल सक्रिय सदस्य अभियान में प्रमुख रूप से बेमेतरा विधायक दिपेश साहू , साजा विधायक ईश्वर साहू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू विकास तम्बोली भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रीना साहू निशा चौबे पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका, धर्मेंद्र साहू पार्षद नीलू ठाकुर नीतू कोठारी लक्ष्मी यशवंत लहरे साधेलाल बघेल योगेश वर्मा विवेक दीवान मण्डल महामंत्री युगल देवांगन संतोष वर्मा गोपी देवांगन डॉ विनय साहू अनिल रजक पिंकी नेमा हेमलता शर्मा मीनू पटेल अनिता मिश्रा टोमेश्वरी साहू परमेश्वर साहू होरीलाल सिन्हा राजू देवांगन प्रफुल्ल शर्मा रामानंद त्रिपाठी हर्षवर्धन तिवारी राकेश मोहन शर्मा गौरव साहू राजेश शर्मा गोलू कोसले सुरेश पटेल रेवा निषाद पिंटू तंबोली दीना साहू नंदू राठी नंद गुप्ता सुयश तिवारी अशोक शर्मा अजय शर्मा अमरीका निर्मलकर श्याम सलूजा मनीष सलूजा रविन्द्र छाबड़ा ओमप्रकाश सलूजा ओंकार साहू राकेश वर्मा कमलेश वर्मा सहिंत प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!