*ग्राम झाल में जोन स्तरीय शिविर में आय ,जाति ,निवास प्रमाण पत्र बनवाने लगी भीड़, आज अंतिम दिवस*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़* – ज़िले में जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाये जाने सभी विकासखंडों में दो दिवसीय जोन स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि बीते बुधवार से प्रारंभ हो गया है और आज शिविर का अंतिम दिवस है। इसी कड़ी में नवागढ़ विकासखंड स्थित ग्राम झाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10बजे से आय जाति निवास बनाने को लेकर शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सरपंच, सचिव, पटवारी, कोटवार , शिक्षक सही आय जाति निवास फॉर्म लेकर छात्र-छात्राएं वह ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शामिल होकर लाभ उठाते रहे।
बता दे कि बीते 15 अक्टूबर को जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आदेश जारी करते हुए 16 एवं 17 अक्टूबर को जिले के सभी संकुल प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया । जिसके तहत जिले में जोन स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज अंतिम दिवस है।