जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला जरूरतमंद परिवारों को मिला सपनों का आशियाना पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास के हितग्राहियों को चाबी एवं नये स्वीकृति आदेश दिए
प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर-चांपा – हर व्यक्ति और परिवार की जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता और सपना अपना खुद का मकान होने का होता है. ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम जांजगीर में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आवास मेला में हितग्राहियों को चाबी भेंट कर एवं नये स्वीकृति आदेश प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अनेको परिवारों के अरमानों को साकार करने का अविस्मरणीय मौका साबित हो रहा है। आवास मेला में हितग्राहियों को चाबी भेंट कर एवं नये स्वीकृति आदेश प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला जांजगीर-चांपा हेतु हेल्प लाइन नंबर 9202400484 जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत पीएम आवास योजना से शिकायत व समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि हमारी सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को आवास देने का कार्य कर रही है। साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि प्रदान कर रही है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास के हितग्राहियो का आवास की चाबी व नये स्वीकृति आदेश प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक जांजगीर चांपा ब्यास कश्यप ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत सभी जरूरतमंद को इस योजना का लाभ मिले। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश ने कहा कि आवास घर हर परिवार का सपना होता है। घर जरूरतमंद परिवार का सपना होता है जो पीएम आवास योजना के माध्यम से पूरा हो रहा है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह और गुलाब सिंह चंदेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, लखन लाल साहू, श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, इंजी. रवि पांडेय, कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, संबंधित अधिकारी- कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक जन उपस्थित थे