*कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक: बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने पर दिया ज़ोर*
**दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने खाद्य एवं ज़िला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख़्त कार्रवाई करने कहा।इसके अलावा ज़िले के सभी एसडीएम को सरकारी ज़मीन अतिक्रमण और सरकारी ज़मीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
कलेक्टर श्री शर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से मतदान केंद्रों के युक्तयुक्तिकरण के बारे में पूछा। उन्होंने मुख्य मंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के निराकरण की भी जानकारी ली। ज़िला शिक्षा अधिकारी को कहा कि बच्चों के जाति प्रमाण पत्र,सहित अन्य प्रमाण आय,मूल निवासी आदि बनवाये। जन्म प्रमाण पत्र बनाने की बात कही ।उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीजों के किए लोगों को भटकना ना पड़े। l पात्रधारियों को शासन की योजना का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को स्वेच्छा से रेडक्रास का आजन्म सदस्य बनने का भी आग्रह किया उन्होंने ज़िले सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में एक जगह कई सालों से पदस्थ पटवारियों की जानकारी देने कहा । कलेक्टर ने आगामी दशहरा कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। कल 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियाँ और स्वच्छता में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल,संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज,श्रीमती अंकिता गर्ग, सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के ज़िला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।