*सिविल सर्जन डॉ चुरेंद्र हुए सेवानिवृत्त सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव ने लिया प्रभार*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ संत राम चुरेंद्र 30 सितंबर को 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गया, अतः सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव द्वारा लिया गया ,अब डॉ ध्रुव सीएमएचओ बेमेतरा के साथ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का भी जिम्मेदारी निभाएंगे ।
डॉ चुरेंद्र के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया था जिसमे डॉ चुरेंद्र अपने परिवार सहित उपस्थित रहे इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ ध्रुव ने उन्हें शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,साथ में सीएमएचओ ऑफिस,सिविल सर्जन ऑफिस के अधिकारी कर्मचारी,सभी चिकित्सा सेवा से जुड़े डॉक्टर,चिकित्सकीय स्टाफ लोगों ने उनको भावपूर्ण विदाई दी, डॉ संतराम चुरेंद्र का कार्यकाल जिला चिकित्सालय में महत्वपूर्ण रहा ,उनके रहने पर जिला चिकित्सालय के एमसीएच बिल्डिंग में डायलिसिस ,पोषण पुनर्वास केंद्र,एसएनसीयू यूनिट सुचारू रूप से संचालित है जिनपर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, साथ में लेबर वार्ड सुरक्षित प्रसव हेतु सुचारू रूप से संचालित है, जिला चिकित्सालय में एक्सरे, सोनोग्राफी, लेबोरेट्री, ईसीजी, का लाभ निःशुल्क मिल रहा है डॉ चुरेन्र्द अपने कार्यकाल में पर्यावरण प्रेमी होने के नाते चिकित्सालय परिसर में सुंदर गार्डन का निर्माण भी किया है जिनका लाभ आगंतुकों को लेते देखा जा सकता है,स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने वाले ओपीडी, आईपीडी में संख्या बढ़ी हुई है यही डॉ चुरेंद्र का उपलब्धि दर्शाता है जिला चिकित्सालय बेमेतरा के अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु, सिविल सर्जन ऑफिस स्टाफ,विशेषज्ञ डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ,पैरामेडिकल स्टाफ वार्डब्याय,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इनके साथ उपलब्धि में कदम से कदम मिला कर साथ दिए । डॉ संतराम चुरेंद्र के सेवा निवृत्ति पर कलेक्टर रणबीर शर्मा और सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव ने उनके चिकित्सा सेवा जीवन में जो की उन्होंने चार दशक सेवा किया उनके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा उनके अनुभव का लाभ जहां भी रहेंगे लोगो को चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेंगे ।