फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, 37 हजार लोगों से ठगी…….
चांपा के ओम सिटी में संचालित यह दुकान.....
फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, 37 हजार लोगों से ठगी…….
चांपा के ओम सिटी में संचालित यह दुकान…..
देनिक मूक पत्रिका/जांजगीर-चांपा । महिलाओं को कमाई का झांसा देकर अपनी कंपनी में 30-30 हजार रुपये का निवेश कराने वाला फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर पुलिस की गिरफ्त में है। पूछताछ के लिए पुलिस ने डायरेक्ट अखिलेश सिंह को 3 दिन की रिमांड पर लिया है।इस बीच पुलिस ने फ्लोरा मैक्स दुकान को सील कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सील किए दुकान का ताला खोलकर यहां मौजूद सामान का आंकलन किया जाएगा।ठगी के इस नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस फ्लोरा मैक्स के डायरेक्टर से कड़ी पूछताछ की है।इसमें डायरेक्टर ने महिलाओं से तीन स्तर पर ठगी करना स्वीकार किया है।डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने पुलिस को बताया कि फ्लोरा मैक्स में लगभग 37 हजार महिलाए जुड़ी हुई थी।पूरा नेटवर्क तीन स्तर पर कार्य करता है।पुलिस का कहना है कि डायरेक्टर अखिलेश सिंह से जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कंपनी की शुरुआत से लेकर अबतक हुए कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली जाएगी।यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उसने किन किन लोगों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है।कोर्ट ने पूछताछ के लिए अखिलेश को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौप दिया है।
लगभग 100 करोड़ से अधिक की ठगी…….
बताया जाता है फ्लोरा मैक्स के डायरेक्टर ने ठगी को अंजाम देने के लिए महिलाओं की एक टीम तैयार की।इस टीम में चुनिंदा महिलाओं को लीडर बनाया गया और उन्हें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच भेज गया।लीडर ने महिलाओं को झांसा दिया कि फ्लोरा मैक्स में निवेश करने पर उन्हें 2700 रुपये महीना प्राप्त होगा।टीम लीडरों ने निवेश की राशि 30 हजार रुपये प्रति महिला तय की थी।लगभग 100 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।पता चला है महिला टीम लीडरों ने निवेशकों से ली गयी राशि का एक बड़ा हिस्सा अपने पास रख लिया है।
चांपा के ओम सिटी में संचालित यह दुकान…..
बताया जा रहा है नगर के बीच स्थित ओम सिटी में फ्लोरा मैक्स का दुकान संचालित है।यहां भी इसका कारोबार जोर शोर से चल रहा था।शहरी सहित ग्रामीण महिलाएं भी इसके झांसे में आकर सभी ने 30-30 हजार रुपये लीडरों के माध्यम से दिया है।फ्लोरा मैक्स के डायरेक्टर अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद बहुत से महिला लीडर भूमिगत हो गई है।