जेल प्रहरी पर हमला, शराब दुकान के सामने की घटना
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका – भिलाई। केंद्रीय जेल दुर्ग के प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से जेल से छूटे एक बदमाश रमन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है। जेल में अनुशासनहीनता करने पर आरोपित के खिलाफ सख्ती की गई थी। इसकी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपित ने जेल प्रहरी से मारपीट की। शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की है। तिरंगा भवन के पास पद्मनाभपुर निवासी दिवाकर सिंह पैकरा केंद्रीय जेल दुर्ग में प्रहरी है।
वह रविवार को दोपहर में अपने दोस्त कमल साहू के साथ पोटिया देशी शराब दुकान पर गया था। तभी कसारीडीह के रहने वाले आरोपित रमन यादव ने उसे देखकर मारपीट की। रमन यादव कुछ दिन पहले जेल गया था। उसी दौरान आरोपित ने पीड़ित को वहां पर देखा था। आरोपित पीड़ित पर जेल जाने पर परेशान करने की बात कहते हुए उससे गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित ने उसे गाली देने से मना किया, तो आरोपित ने अपने अन्य साथी अशोक यादव, दादू यादव और अन्य के साथ मिलकर मारपीट की। घटना में जेल प्रहरी के नाक, होंठ, कान और सिर में चोट लगी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।