मुख्यमंत्री साय लालपुर एवं अमरटापू धाम में गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल*
*दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली* -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के लोरमी विकासखंड के लालपुर और मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम मोतिमपुर-अमरटापू धाम में 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय कल 18 दिसंबर को दोपहर 12.55 बजे जिला कोरबा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01.25 बजे लालपुर पहुंचेंगे और दोपहर 01.30 बजे से 02.30 बजे तक गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री साय दोपहर 03.05 बजे लालपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 03.20 बजे ग्राम मोतिमपुर-अमरटापू धाम पहुंचेंगे और 03.25 से 04.25 तक गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 04.30 बजे मोतिमपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।