जोधपुर आरोग्यम मंदिर से बापूजी द्वारा स्पर्शित मृत्तिका बड़बादशाह में श्रद्धा भाव से समाहित किया – सोनू साहू
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – संत आशारामजी बापू आश्रम बेमेतरा में पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य पर जोधपुर आरोग्यम् मंदिर से पूज्य बापूजी द्वारा स्पर्शित,सिद्ध किया हुआ बडदादा के मृत्तिका एवं प्रसादी का आगमन हुआ। इस अवसर पर आश्रम क्षेत्र का भ्रमण कर बड़बादशाह का परिक्रमा,आरती एवं जयघोष करते हुए विधिवत संत आशारामजी बापू द्वारा स्पर्शित मृत्तिका बड़बादशाह में समाहित किया गया। युवा सेवा संघ के अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि ये हम सभी जिला बेमेतरा वासियों का सौभाग्य एवं ये अद्भुत क्षण हम साधकों के लिए स्मरणीय रहेगा।
बड़ बादशाह की परिक्रमा से जुड़े हैं लाखों लोगों के अद्भुत अनुभव अधिकांश संत आशारामजी आश्रमों में पूज्य बापूजी द्वारा शक्तिपात किये गये वट या पीपल वृक्ष हैं । उनकी परिक्रमा करने से 1-2 की नहीं, 100-200 की नहीं, लाखों-लाखों की मनोकामनाएँ फली हैं और आज भी फलती हैं । धर्म चाहनेवाले को धर्म, अर्थ के चाहक को अर्थ, संतान की इच्छावाले को संतान, सफलता चाहनेवाले को सफलता की प्राप्ति हुई है । बड़ बादशाह की परिक्रमा से जहाँ अनगिनत रोगग्रस्त रोगों से मुक्त हुए हैं वहीं अनेकों ने कर्ज व आपत्तियों से छुटकारा पाया है । मोक्षप्राप्ति के इच्छुक आध्यात्मिक उन्नति के लिए इनकी परिक्रमा करते हैं । इनकी परिक्रमा से जिसकी जो मनोकामना होती है वह पूरी होती है तभी तो लोग इन्हें ‘कलियुग के कल्पवृक्ष’ के नाम से नवाजते हैं । इस दौरान रायपुर आश्रम के संचालिका अनीता दीदी श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, बाल संस्कार केंद्र, महिला उत्थान मंडल एवं समस्त साधक परिवार उपस्थित रहे।