पिछले दरवाजे से आरक्षण समाप्त किया जा रहा : भूपेश बघेल
ग्राम छाटा गुरुघासीदास जयन्ती का आयोजन हुआ
दैनिक मूक पत्रिका पाटन – ब्लाक के ग्राम छाटा में सतनाम युवा संगठन के तत्वाधान में बीते बुधवार को गुरु घासीदास की जयंती मनाई। इस अवसर पर पंथी नृत्य स्पर्धा भी हुई। सबसे पहले बघेल जैतखंभ की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें सतनाम युवा संगठन ने अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जितना शासकीय उपक्रम है, वह बिक रहा है। उन्होंने कहा कि निजी हाथों में सब चला जाएगा तो आरक्षण कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दरवाजे से आरक्षण को समाप्त करने का काम चल रहा है। उन्होंने छाता गढ़ पहाड़ में हुई घटना को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि जो सही आरोपी है, उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।। इस घटना की सीबीआइ से जांच कराई जानी चाहिये।आगे कहा की बाबा का मन बाल्यकाल से ही अध्यात्म की तरफ रहता था। समाज में जो घटना घट रही थी, उसे लेकर वे काफी उद्वेलित थे। उन्होंने न केवल सतनामी समाज के बल्कि सभी समाज के लिए भाईचारा, प्रेम, सत्य, अहिंसा की रास्ता बताया। मानव जीवन प्राप्त करना ही अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। स्वागत भाषण उत्तम बघेल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन त्रिलोक टंडन व आभार व्यक्त विजय चेलक ने किया। इस अवसर पर किसान नेता राकेश ठाकुर, जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक देवेंद्र चंद्रवंशी,जवाहर वर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी, व ग्रामीणजन मौजूद रहे।