छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़रायपुरलोकल न्यूज़

राजेश मूणत ने पूरी की 3 और वार्डों की जरूरत

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। रायपुर पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत पिछले तीन महीने से अपने क्षेत्र के वार्डों में आम लोगों की बुनियादी जरूरतों के साथ-साथ विकास के विजन को लेकर निकले हैं। शनिवार को उन्होंने माधवराव सप्रे वार्ड, स्वामी आत्मानंद वार्ड और चूड़ामणि नायक वार्डों में तकरीबन 1 करोड़ रुपए के ऐसे कार्य शुरू करवाए, जिनसे वहां के लोगों को आने वाले दिनों में काफी सुविधा हो जाएगी। यही नहीं, अपने वार्ड के सरकारी स्कूल-कालेजों के साथ आंगनबाड़ियों के पूरे सिस्टम को अपग्रेड कर रहे पूर्व मंत्री मूणत ने स्वामी आत्मानंद वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन भी कर दिया है, ताकि क्षेत्र के बच्चों को सुविधा हो। अपनी विधायक निधि, नगर निगम तथा राज्य शासन के जरिए ये कार्य होंगे। इसके लिए मूणत ने सीएम विष्णुदेव साय का आभार जताया है। सभी जगह भूमिपूजन के दौरान संबंधित वार्डों के काफी लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री मूणत ने उन्हें आश्वस्त किया कि रायपुर पश्चिम के वार्डों की सूरत बदलने के लिए साय सरकार फंड में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी।

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत अपने क्षेत्र में एक आदर्श आंगनबाड़ी भवन का प्रोजेक्ट पहले ही फाइनल कर चुके हैं। छोटे बच्चों की सहूलियत और शिक्षा की इस सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शनिवार को स्वामी आत्मानंद वार्ड में 20 लाख रुपए से आंगनबाड़ी भवन का काम शुरू करवाया है। इससे पहले मूणत और उनकी टीम शहीद चूड़ामणि नायक वार्डों में पहुंची। वहां उन्होंने पांच सामुदायिक भवनों की मरम्मत तथा विस्तार के लिए पांच-पांच लाख के हिसाब से 25 लाख रुपए का फंड न सिर्फ मंजूर करवाया, बल्कि इनका काम शुरू करवा दिया। ये सामुदायिक भवन डबरीपारा, वासुदेव पारा, भीम नगर में है। इनके साथ ठाकुर देव भवन के नया निर्माण तथा शीतला हनुमान सामुदायिक भवन की मरम्मत का काम भी उन्होंने शुरू करवाया है।

पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने शनिवार को स्वामी आत्मानंद वार्ड की बड़ी जरूरत पूरी करते हुए मध्यम आकार की तीन पुलिया का काम शुरू करवाया, जिससे वार्ड की बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी। ये पुलिया अग्रोहा कालोनी के पास, साईं मंदिर क्षेत्र और विप्र नगर में थोड़ी-थोड़ी दूरी वाली कंक्रीट रोड के साथ बनाई जाएंगी। राजेश मूणत ने इस वार्ड में पुलिया के साथ सीसी रोड और सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए कुल मिलाकर 51 लाख रुपए के काम शुरू करवाए हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सारे काम निर्धारित समय पर पूरे होंगे और क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं होगा, इसके निर्देश निगम अफसरों को दे दिए गए हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी वार्डों के लोगों से अपील की कि जनसुविधा से जुड़ी कोई भी जरूरत वे सीधे आकर बता सकते हैं। प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों का एस्टीमेट बनवाकर फंड की व्यवस्था की जाएगी और काम तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!