राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय नवीन महाविद्यालय, बेरला की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर 17 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक ग्राम बारगांव में सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास, स्वच्छता, सामाजिक जागरूकता, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करना था। शिविर में महाविद्यालय के 44 स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी युवराज पावले, सहायक प्राध्यापक आशीष एक्का एवं खुशबू ध्रुव देखरेख में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां: स्वच्छता अभियान
शिविर में ग्राम के प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने गांव की सड़कों, तालाब, और सार्वजनिक स्थलों को साफ किया। इस दौरान गांववासियों को साफ-सफाई और स्वच्छ भारत अभियान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम
विभिन्न जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और स्वच्छता जैसे विषयों पर नाटक , दिवाल लेखन, नुक्कड़ नाटक और समूह गीत के माध्यम से संदेश पहुंचाया।
स्वास्थ्य शिविर
ग्रामवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान के सुझाव भी दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने का प्रयास किया गया।
व्यक्तिगत संपर्क अभियान
स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी।
बौध्दिक परिचर्चा :-
बौद्धिक परिचर्चा में हमारे बीच ओमप्रकाश मरकाम , ग्राम के आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, महिला बाल विकास अधिकारी विद्यानंद बोरकर , नवीन महाविद्यालय से बी आर शिवारे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक तामेश्वर यादव , विजय साहू , प्रेमजी फाउंडेशन से विजय साव उपस्थित रहे l
जिन्होंने समाज में फ़ैली कुरीतियों , महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ने, सरकार द्वारा चलाएं जा रहे योजना , अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताएं l डॉ प्रवीण कुमार ने महिलाओं एवं बच्चों के आहार में सभी पोषक तत्वों जैसे – कार्बोहाइड्रेट , मिनरल्स, वसा , प्रोटीन, विटामिन आदि शामिल करने की बात कही जिससे व्यक्ति का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे और व्यक्ति , शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास में भी लाभप्रद हो l
महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार , शोषण के विरुद्ध हमें एक साथ मिलकर खड़े होने की जरूरत है और जो महिलाओं को तुच्छ या हीन भावना से देखते हैं उनकी सोच में परिवर्तन की जरुरत है l संविधान में प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों को स्वयंसेवको के साथ चर्चा किया गया।
समापन समारोह:
23 दिसंबर को शिविर का समापन एक विशेष कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती धनेश्वरी चंदेल ने छात्रों और आयोजकों की प्रशंसा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए ग्रामीणों और स्वयंसेवकों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।
यह सात दिवसीय विशेष शिविर विद्यार्थियों के लिए सीखने का एक अद्वितीय अनुभव था, जिसमें उन्होंने समाज सेवा, नेतृत्व और सामुदायिक विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। कार्यक्रम ने ग्राम बारगांव के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।