तेंदू के अंगरा हुआ रिलीज : मीर अलीमीर साहब और एप्पी राजा का नया गीत
साल 2025 का सबसे बड़ा सॉन्ग कालेबरेशन
रायपुर – पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह गीत चर्चा का विषय बना हुआ था। आखिरकार 1 जनवरी 2025 याने नव वर्ष के अवसर पर इस साल का सबसे बड़ा सॉन्ग कोलेरेशन रिलीज हो चुका है। गीत का शीर्षक है तेंदू के अंगरा, इस गीत में हमारे छत्तीसगढ़ के जाने माने कवि मीर अलीमीर साहब जिन्हें छत्तीसगढ़ का रस खान भी कहा जाता है और साथ में छत्तीसगढ़ी रैप पंथ के संस्थापक एप्पी राजा हैं जिन्हें लोग छत्तीसगढ़ का रैप किंग कहते है, दोनों ही प्रसिद्ध कलाकार एक साथ एक गीत में नजर आ रहे है। एप्पी राजा ने कहा यह गीत उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि जब उन्होंने इस गीत को लिखकर कंपोज किया था तब उन्होंने नहीं सोचा था यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा होने वाला है। पर जब उन्हें लगा कि उनकी यह रचना 80 या 90 के दशक वाले गीतों जैसी लग रही तो एप्पी राजा ने अपनी रचना को कॉल के माध्यम से मीर साहब को सुनाया और मीर साहब को भी यह बेहद पसंद आई जिसके तत्पश्चात पूरा गीत पलट गया। यह गीत पुराने जमाने के साथ आधुनिक पीढ़ी के संगीत का सम्मिश्रण है जो कि युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा। इस गाने की वीडियो शूटिंग भानुप्रतापपुर के पास ग्राम हाटकोंदल में हुई है। इस गीत में एप्पी राजा के साथ मुख्य किरदार में श्वेता भार्गव ने अभिनय किया है जो कि पामगढ़ की निवासी है। गीत के अन्य किरदारों में हनी नेताम, डीजे सुखी और राकेश मानिकपुरी ने अभिनय किया है पर खास बात यह कि इस गीत का संगीत भी राकेश मानिकपुरी ने स्वयं बनाया है। राकेश मानिकपुरी जो कि ग्राम मंजूरपहरी के निवासी है एक युवा संगीत निर्माता है जो युवाओं के बीच रेक्स इ नाम से अपनी रैप बिट्स के लिए पहचाने जाते है। और उनके साथी हितेश खूंटे ने गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य किया। कोरबा के निवासी डायरेक्टर शिवम सेवन ने इस गीत की सिनेमेटोग्राफी का कार्य किया एवं उनके सहयोगी भीष्म विश्वकर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई। एप्पी राजा ने कहा बहुत जल्द उनका आगामी गीत के.एल.डी 2.0 भी धूम मचाने आएगा।