छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बीजापुरराज्यलोकल न्यूज़
तर्रेम क्षेत्र से 1 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के बड़ा तर्रेम के जंगल से 1 जनमिलिशिया सदस्य को सुरक्षबलों ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तर्रेम से कोबरा 210 एवं केरिपु 153 की संयुक्त टीम को एरिया डॉमिनेशन पर गोलागुड़ा रवाना किया गया था।अभियान के दौरान बड़ा तर्रेम के जंगल से 01 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य रवि ऊर्फ संतोष उर्म 45 वर्ष को पकड़ा गया। पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध वर्ष 2023 एवं 2024 के 02 स्थाई वारंट लंबित है एवं थाना तर्रेम में पृथक से 04 अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही की गई।