08 मार्च 2025 वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में हुई बैठक

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के अध्यक्षता एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा, श्रीमान मोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में 08 मार्च 2025 आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक ली गई। अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग को न्यायालय से पक्षकारों का प्री-सीटिंग हेतु जारी किये जा रहें नोटिस की तामिली पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण के निराकृत किये जाने के संबंध में चर्चा किया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवादों का वैकल्पिक समाधान के तहत लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा की सम्भावनाओं को तलाश करते हुए, उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए चिन्हांकित प्रकरणों में से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिलि एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई।