छत्तीसगढ़जगदलपुरटॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
उपसरपंच चुनने गांव में हो गया तनाव, 6 ग्रामीण घायल
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – जगदलपुर। जिले के तारापुर पंचायत में जमकर बवाल हुआ है । उप सरपंच के चुनाव में दो पक्षो के बीच मारपीट हुई। उपसरपंच के लिए 2 उम्मीदवार खड़े हुए थे।इनके समर्थकों में लाठी डंडे के साथ मारपीट हुई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। यह बकावंड ब्लाक के तारापुर पंचायत का मामला है।इस मारपीट में 6 लोग घायल हुए जिनका महारानी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा। नगरनार थाना में 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए mookpatrika.live पर