गायत्री खदान डकैती मामलें में पकड़ाया एक और आरोपी
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Surajpur. सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने गायत्री भूमिगत खदान में हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे आखिरी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संजय कुमार बरगाह के रूप में हुई है। वह सूरजपुर के पोड़ी गांव का रहने वाला है। यह मामला 1 सितंबर 2020 का है। रात करीब 1:30 बजे 10-12 लोगों ने खदान के भंडार गृह में सेंध लगाई थी। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया और 15 मीटर पीवीसी आर्ड केबल चुरा ली थी। खदान प्रबंधक संजय मिश्र की शिकायत पर पुलिस ने धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले में पहले ही 8 आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका था। इस साल 7 अप्रैल को पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा। इनमें तुलसी चौकी लटोरी के प्रताप चौधरी और कसकेला चौकी लटोरी के राजकुमार अगरिया शामिल थे। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में पुलिस ने आखिरी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।