उप मुख्यमंत्री अरुण साव भीमभौरी, कुसमी, बेरला नगर पंचायत में चुनावी आमसभा को किया सम्बोधित
भाजपा प्रत्यासियो के पक्ष में मतदान करने की अपील
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा :- बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी भीमभौरी कुसमी और बेरला नगर पंचायत में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर का चुनावी आमसभा का आयोजन तीनो नगर पंचायतो में बाजार चौक में किया गया l कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा , किसान नेता योगेश तिवारी, चुनाव प्रभारी महेश साहू, होरी लाल सिन्हा , नथमल कोठारी, प्रीतम चंदेल, बेरला मण्डल अध्यक्ष डोमेन्द्र राजपूत, महामंत्री राजा गौकरण साहू, यशवंत साहू, पोषण वर्मा , बलराम यादव, मानक चतुर्वेदी, बेरला अध्यक्ष प्रत्यासी विशाल देशलाहरा, भीमभैरी अध्यक्ष प्रत्यासी संदीप परगनिया, कुसमी अध्यक्ष प्रत्यासी संतोष कुमार साव, रोहित माहेश्वरी, जित्तू जैन ,सूर्यकान्त साहू ,दीक्षांत साहू ,युगल साहू ,राजू देवांगन ,संजीव तिवारी ,आशीष सोनी सहित तीनो नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी सहित सभी नगर पंचायतो के वार्डो के पार्षद प्रत्यासी मौजूद रहे l
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है कहा l उन्होंने कहा उन्होंने कहा आप नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्यासियो को मौका देकर देखिये पिछले कांग्रेस कार्यकाल में जैसे विकाश नहीं हुआ होगा उससे दोगुना हम और हमारी सरकार करके दिखाएंगे चाहे शिक्षा के क्षेत्र में या खेलकूद या नाली, सड़क, बिजली ,पानी जैसे विभिन्न विकाश के कार्यों के क्षेत्र में कई बड़े बड़े काम हमारी सरकार करके दिखाएगी l भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है इसलिए चुनावी घोषणा पत्र में मोदी के गैरेंटी के अंदर किये हुए सभी वादों को हमारी विष्णुदेव साय की सरकार ने पूरा किया है l बस आप एक बात की संकल्प लेकर 11 तारीख को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के दिन कमल के छाप में बटन दबाकर अध्यक्ष सहित सभी पार्षद प्रत्यासी भाजपा को ही चुनना है और भाजपा की सरकार बनना है उसके बाद पांच सालो तक साय साय काम करवाने की जिम्मेदारी हमारी l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे और आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश एवं नगर को दोनों हाथों से लूटा गया l पूरे कार्यकाल में जनता विकास की राह देखते रहे l लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने नगर में बिजली, पानी, अस्पताल जैसे विकास के कार्य नही किये l भाजपा पार्षद बहुत तकलीफ में रहे l उनके वार्डो में कुछ काम नहीं हुए l पूरे नगर में पक्षपात कर जनता के अधिकारों को मिटाने का कार्य किया गया।
उन्होंने प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी के गैरेंटी के तहत किये गए वादों को पहले साल में एक एक करके पूरा कर दिये l जिसमे किसानो को 3100 रूपये की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी, प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपये साय साय पहुंच रहे है l गरीब आवासहीनों के हित में फैसले लेते हुए 18 लाख गरीबो को आवास प्रदान करने का काम विष्णुदेव साय की सरकार ने किया है। इसके अलावा पिछले दो साल का बकाया बोनस भी विष्णुदेव साय के सरकार में किया l वही अब अब मोदी की एक और गैरेंटी को पूरा करते हुए पंडित दिन दयाल उपाध्याय क़ृषि हीन मजदूर कल्याण योजना की शुरुवात किया l जिसके अंतर्गत भूमि हीन कृषको को सालाना 10 हजार रूपये भी विष्णुदेव साय की सरकार में शुरु हो चूका है l साव ने कहा किसान भाइयों को चिंता करने की जरूतत नहीं है आगामी 3 से 4 दिनों के अंदर कृषक उन्नति योजना के तहत किसानो के खाते में धान का बाकि 800 सौ रूपये आपके खाते में एक मुस्त पहुंच जायेंगे ll
आपके वोट का अधिकार कांग्रेस सरकार ने छीन लिया था :- साव
डिप्टी सीएम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की 15 साल से बेरला नगर पंचायत में कांग्रेस ने कब्ज़ा करके रखा था l लेकिन 15 सालो में कोई विकाश के काम कांग्रेस के लोगो ने नहीं किया है l आपके वोट के अधिकार को कांग्रेस ने छीन लिया था l कांग्रेस ने जनता के अधिकार को छीनकर जनता को लूटने का काम किया है l कांग्रेस के लोगो ने बेरला की जनता को लूटने का काम किया है l
लेकिन आज हमारी सरकार आपके अधिकारी को वापस लौटाने आये है l आप अपने पंसद का अध्यक्ष सीधे वोट देकर चुन सकते है l और ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में ही हो सकता है l कांग्रेस के लोग आपके पैसा को 15 सालो तक नोच नोचकर खाये है l अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है l आप एक बार नगरीय निकाय में बेरला भीम भौरी कुसमी नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष और 15 पार्षदो मौका देकर देखो जैसे 15 साल में विकाश नहीं हुआ होगा l वैसे विकाश करके दिखाएंगे l पिछली कांग्रेस सरकार जनता को लूटने का काम किया है l
साव ने कहा हमने भाजपा की सरकार बनते ही भीमभौरी और कुसमी को सबसे पहले नगर पंचायत का दर्जा दिया l उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अब आपकी पारी है नगर पंचायत भीमभौरी कुसमी और बेरला में अध्यक्ष सहित सभी 15 – 15 वार्डो में कमल का फूल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाना है l उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अध्यक्ष प्रत्यासी सहित सभी तीनो नगर पंचायतो के नगर वासियों से भाजपा के पक्ष में वोट कर समर्थन भी मांगा। इस मौके पर तीनो नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ तीनो नगर पंचायत वार्ड पार्षद प्रत्यासी उपस्थित रहे l