छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
MLA अजय चंद्राकर आज हेलमेट और सीट बेल्ट उपयोग की अनिवार्यता का उठाएंगे मुद्दा
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। विधानसभा के जारी बजट सत्र में आज तीन मंत्रियों अरूण साव, केदार कश्यप और दयाल दास बघेल के विभागों के बजट पारित होंगे। साथ ही आज 58 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर होंगी। हालांकि चर्चा केवल 4-5 पर ही होगी । शेष पर चर्चा मान ली जाएगी और मंत्रियों को भेजे जाएंगे। आज अजय चंद्राकर दो अहम अशासकीय संकल्प पेश करेंग्ब। एक हेलमेट और सीट बेल्ट उपयोग की अनिवार्यता पर और दूसरा प्रवासी श्रमिकों ये लिए नीति बनाने संबंधी होगा।