छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
ग्राम मेहना में विराजे गणपति, उत्सव में झूम उठा गांव*
*बेमेतरा /नारायणपुर* – जिले के ग्राम मेहना में श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति में पहुंचे शिव सेना पार्टी के ब्लाक मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत एवं ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप आडिल लक्ष्मण राजपूत ने बताया कि भगवान गणेश जी के पुजा अर्चना कर व पाठ में शामिल हुए एवं भगवान गणेश जी की पावन आरती किए और भगवान गणेश की दर्शन किए साथ ही श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति मेहना के पदाधिकारी सदस्य गण सम्मानित किए ,ग्राम बुंन्देला से दौरा के दौरान पहुंचे अचानक और भगवान श्री गणपति वाप्पा की पुजा पाठ में शामिल हुए , इस दौरान लक्ष्मण राजपूत ब्लाक मीडिया प्रभारी नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप आडिल एवं समिति के सदस्य मनमोहन वर्मा आदित्य वर्मा पूर्णप्रकाश श्रीवास कौशलेन्द तिवारी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थिति हूए।