*रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मे नवागंतुक प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के लिए किया गया दीक्षा आरंभ प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के पहले वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दीक्षा आरंभ प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवीन शिक्षा नीति के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को चार वर्षीय पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने हेतु आयोजित पांच दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम ‘‘दीक्षा आरंभ‘‘ का आज यहां शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शैक्षणिक प्रभारी डॉ. टी.डी. साहू ने कृषि शिक्षा के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कालेज की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों पर परिचर्चा की, उन्होंने कहा की परीक्षा शिक्षा पद्धति का एक अहम हिस्सा है जो नियमित कक्षा में उपस्थित होगा वो परीक्षा में उतना बेहतर ढंग से लिख पाएगा। उन्होंने परीक्षा के विभिन्न नियमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा मृदा विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा की। एनएसएस समन्वयक डॉ. साक्षी बजाज ने एनएसएस के विभिन्न क्रियाकलापों एवं शिविरों के बारे छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक खेल एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. असित कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ विश्वविद्यालय में विभिन्न तरह खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहते हैं जिसमें वो अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं इसके अलावा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. यू. के.ध्रुव, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला एवं डॉ. भारती बघेल, द्वारा अपने अपने विषयों पर जानकारी दी गई। महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर सभी लोग नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित हों। उन्होंने कालेज की मर्यादा को बरकरार रखने के लिए नियमों का पालन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। दीक्षा आरंभ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में तकनीकी रूप से डॉ. नूतन सिंह ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, नवागंतुक प्रथम वर्ष सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।