छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ सरगुजा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न*

लंबित 27 प्रतिशत वेतन अभी तक प्राप्त नहीं होने पर कर्मचारियों में नाराजगी*

 

 

*कर रहें हैं बड़े आंदोलन की तैयारी ,स्वास्थ्य व्यवस्था हो सकती है प्रभावित 

*शिल्पी राय बनाये गए जिलाध्यक्ष*

*एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की लंबित मांग के संबंध में चर्चा की गई*

*मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की बनी रूप रेखा*

*नियमितीकरण स्थाईकरण के लिए लम्बे समय से एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मी लम्बे समय से संघर्ष कर रहें हैं*

*दैनिक मूक पत्रिका सरगुजा(अंबिकापुर)-* छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जिला सरगुजा की जिला स्तरीय भौतिक बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी, डॉ रविशंकर दीक्षित, पूरन आनंद जी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शिल्पी राय के नेतृत्व में समस्त एनएचएम कर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया, तत्पश्चात उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा हो रही समस्याओं एवं गतिविधियों से प्रांतीय टीम को अवगत कराया गया उसके उपरांत क्रमशः प्रांतीय टीम द्वारा समस्त सवालों के जवाब बड़े तार्किक ढंग से दिए गए तथा एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों,आगे की रणनीति के संबंध में एवं सुझावों का आदान- प्रदान किया गया एवं निर्णय लिया गया कि, आगामी दिनों में एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी संघ की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित स्वास्थ्य सचिव व एनएचएम एमडी से मुलाकात की जाएगी। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की योजना पर भी चर्चा की गई। ज्ञात हो की संविदा कर्मियों ने जुलाई वर्ष 2023 में एक माह से भी ज्यादा समय तक रायपुर तुता में आंदोलन किया गया था जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व वर्तमान मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुणसाव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित भाजपा के नेता हड़ताल स्थल में उपस्थित होकर भाजपा सरकार बनने पर 100 दिवस में उक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का समस्याओं को हल करने तथा नियमितीकरण स्थाईकरण की बात कही गई थी । सरकार बने दस माह से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई हैं जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थय कर्मियों में धीरे- धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं, तथा वह जिला स्तर में मीटिंग कर आगे के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त श्रीमती सुभद्रा पैकारा द्वारा किया गया मीटिंग में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी सुश्री अश्मिता कुंजूर,जितेंद्र प्राप्त सिंह,संजय श्रीवास्तव,सुभद्रा पैकरा,मनोज बिसेन,ज्ञानेंद्र शर्मा,वकील खान,सत्य प्रकाश सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल,श्रीमती साधना लकड़ा,डेविड नेलशन एक्का,भानेश गौरव,अमित एक्का, दिलीप चंद्रा,डॉ ऋषि मिश्रा,सुश्री सपना निराला, नितिन जायसवाल, ज्योति सिंह,बिन्देश्वर मिरे, अनिल पैकरा,सुश्री अरुणा टोप्पो सहित सीएमएचओ कार्यालय जिला अस्पताल व यूपीएचसी समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे सब मिलकर आगे संगठित होकर अपने मांगो को लेकर आगे एकजुट होकर संघर्ष करने का वचन दिया गया।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!