*मेडिकल में मिले गर्भपात करने वाली दवाइयां, लोगों में आक्रोश*
*आज नवागढ़ क्षेत्र की कई मेडिकल पर हो सकती है कार्रवाई, मेडिकल संचालक दहशत में*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़* – नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरता में संचालित निजी मेडिकल स्टोर से नशे की दवाई नाबालिक युवती के द्वारा खाने के बाद मानसिक स्थिति बिगड़ गई । जिसकी भनक नवागढ़ एसडीएम मुकेश गोड को मिलते ही एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए ब्लाक मेडिकल आफिसर रजा खान की टीम अमला के साथ ग्राम मुरता मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। तत्पश्चात मेडिकल स्टोर की टीम के द्वारा तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान स्वास्थ्य जांच टीम को अवैध रूप से अपने स्टोर पर रखें नशीली दवाई जो कि गर्भपात कराने उपयोग में लाई जाती है को मौके पर जप्त किया तथा मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्यवाही की। नशीली दवाई मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है। एसडीएम के द्वारा जब मेडिकल संचालक के बारे में उस मेडिकल के मौके पर मिले कर्मचारियों से जानकारी लिया तो बताया गया की मेडिकल संचालक उपस्थित नहीं है वहीं यह भी पता चला कि उक्त मेडिकल बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही है ।
इस घटना के बाद क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम सक्रिय रहने वाली है। वही विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि आज भी नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की कई मेडिकल स्टोर पर सील लगने की कार्रवाई की जा सकती है। बहरहाल इस मामले को जनता आतुर है कि स्वास्थ्य विभाग जांच टीम एवं एसडीएम के द्वारा आगे क्या कार्रवाई की जाती हैं।