सीता राम साहू “श्याम”को मानस दर्शन सर्व श्रेष्ठ उद्घोषक सम्मान 2024 प्राप्त होना हम सभी के लिए गर्व की बात – डॉ गोकुल बंजारे चंदन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – डिहीपारा बोरगांव केशकाल के शीतला मंदिर के प्रांगण में मानस दर्शन जीवन अर्पण पितृ देवो भव के प्रांतीय सम्मेलन में बालोद जिला अंचल के ग्राम पैरी निवासी लोक साहित्यकार एवं उद्घोषक सीताराम साहू श्याम को मानस दर्शन सर्वश्रेष्ठ उद्घोषक सम्मान 2024 प्रदान किया गया, राष्ट्रीय संत मानस मर्मज्ञ सिया राम शरण महाराज अयोध्याधाम ने सम्मानित किया,प्रांत भर के मानस मर्मज्ञों का यह गरिमापूर्ण आयोजन था, जिसमें मानस पर काम करने वालों को सम्मान दिया गया,मानस विभूतियों की स्मृति में यह सम्मान रखा गया था , स्वामी रामकिंकर शिष्य सेवा सम्मान एवं स्वामी आत्मा राम कुंभज शिष्य सेवा सम्मान भी दिए गए,बेस्ट एनाउंसर का अवार्ड सीताराम साहू श्याम पैरी को मिला जिस पर खुशी जाहिर करते हुए प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला इकाई बेमेतरा अध्यक्ष डॉ.गोकुल बंजारे चंदन, प्रांतीय महासचिव रामानंद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष भुवन दास जांगड़े, सचिव मनोज पाटिल, दुर्गा शंकर चतुर्वेदी, लेखराम भारती, महेश्वर श्रीवास, नरोत्तम लाल साहू,संतोष साहू ,बाबू राम साहू आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।