*शारदीय नवरात्र में देवी दर्शन करने पहुंचे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बेरला में आदि शक्ति माँ कारोकन्या, संडी के माता सिद्धि मंदिर, नगर बेमेतरा में माता भद्रकाली एवं माता शीतला का दर्शन पूजन कर क्षेत्र वासियों के कुशल मंगल की प्रार्थना किया विभिन्न स्थानों पर विराजमान माता दुर्गा देवी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बैठकर देवी जस गीत का रसपान किया और माता रानी से पूरे क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली की कामना की पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा अपने विधायक कार्यकाल में भी इसी तरह नवरात्र के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विराजित मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लेते रहे हैं तथा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मंगल कामनाएं करते रहे हैं आज इसी कड़ी में उन्होंने बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आदरणीय पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बेरला में आदि शक्ति माँ कारोकन्या, संडी के माता सिद्धि मंदिर, नगर बेमेतरा में माता भद्रकाली एवं माता शीतला का दर्शन पूजन कर क्षेत्र वासियों के कुशल मंगल की प्रार्थना कि इस अवसर पर उपस्थित लुकेश वर्मा सुमन गोस्वामी शशिप्रभा गायकवाड़ रासबिहारी कुर्रे भारतभूषण साहू राजेश दुबे अनिल जैन नेहा सुराना प्रवीण शर्मा रश्मि मिश्रा अवनीश राघव टी.आर.जनार्दन प्रणीश चौबे अखिलेश तिवारी जोगेंदर छाबड़ा तरण निर्मलकर छगन साहू प्रांजल तिवारी अजय राज सेन राजू साहू देवा गर्ग वीरेन्द्र साहू अनिल दुबे वरिष्ठ जन कांग्रेस कार्यकर्ता मंदिर समिति के सदस्य एवं सेवा समिति के सभी सदस्य गण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।