दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा/अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड के अध्यक्ष पद पर अजय बंसल पुनः निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचित होने के बाद बंसल ने कहा कि अग्रवाल सेवा समिति ने उन्हें तीसरी बार अध्यक्ष बनाया है। वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। दो कार्यकाल में नगर
में अग्रवाल समाज और नगरवासियों के सहयोग से दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है, जिसका पूरे प्रदेश में चर्चा है। दूर-दूर से लोग चांपा के दुर्गा पूजा को देखने आ रहे हैं और इस बार लाखों की संख्या में आकर भव्य दुर्गोत्सव में शामिल हुए। बंसल सामाजिक क्षेत्र के अलावा पूर्व में मंडी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जैसे अन्य पदों पर रह चुके हैं।