आवास हितग्राहियों का सम्मेलन, उन्मुखीकरण एवं गृह प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर-चांपा- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्तरीय आवास हितग्राहियों का सम्मेलन, उन्मुखीकरण एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा सांसद एवं अतिथियों ने हितग्राहियों को आवास की चाबी और नए आवास के स्वीकृत पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के पश्चात सांसद एवं अतिथियों ने हितग्राही श्रीमती श्याम बाई साहू के घर पहुंचकर पीएम आवास योजना के तहत भूमिपूजन एवं हितग्राही परदेशी लाल को चाबी प्रदान कर पूजन करते हुए गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विवेका गोपाल, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जनपद पंचायत सीईओ कुबेर उरेती सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य की महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास योजना है। इसलिए आवास स्वीकृत होने के बाद जैसे जैसे हितग्राहियों के खाते में आवास की किश्त आए वैसे ही हितग्राही अपना आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करते जाएं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के अलावा भी शासन द्वारा अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही है उन योजनाओ का भी लाभ जरूर उठाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पूरा पूरा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन ने प्रदेश में आवास की गति को बढ़ाया है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है शिविर का लाभ जरूर लें।
छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि आवास सप्ताह के दौरान आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने फिर से प्रदेश में आवास निर्माण के कार्य को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी का सपना रहता है कि उसका एक सुघ्घर व पक्का घर हो, इस सपने को साकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने करके दिखाया है। पात्र हितग्राहियों को आवास प्रदान करना ही सरकार का लक्ष्य है