छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, एक फोन पर समस्या का हो रहा निराकरण विजय लक्ष्मी को मिला मेडिकल अलाउंस राशि
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्या का निराकरण हो रहा है। वार्ड 35 निवासी श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान ने मेडिकल अलाउंस मिलने में देरी होने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि वह राजस्व विभाग में पदस्थ है। उन्होंने राजधानी स्थित एमजीएम अस्पताल में आंख का आपरेशन करवाया था। उनको 33 हजार 6 सौ रूपए का बिल विभाग से मिलना था। लेकिन भुगतान मिलने में देरी हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद संबंधित विभाग ने तत्काल मेडिकल बिल का भुगतान करवा दिया। जिसकी जानकारी श्रीमती चौहान को दी गई। जिसके बाद उन्होनें प्रसन्न्ता जाहिर की साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।