*जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया दिहाड़ी महिला श्रमिको का सम्मान*
*बहेरा कुसमी में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया भूमिपूजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते गुरुवार को जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत बड़ा कुसमी में सी सी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने किया और ग्रामवासियों को उनकी मूलभूत सुविधा मिलने की बधाई दी। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आते हैं,भूमिपूजन करते हैं,संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच ,पंच गण हमारा आतिथ्य और सम्मान करते हैं और चले जाते हैँ, पर मेरा मानना है असली सम्मान के हकदार ये मजदूर हैं जो हाड़ तोड़ सर्दी ,गर्मी या बरसात में हमारे संकल्प को पूरा करने लगे रहते हैं,सीमेंट के डस्ट, धूल ,मुरम, रेत कीचड़ सब से दो चार होकर निश्चित समयावधि में काम को पूरा करते हैं, ये कहना था ग्राम पंचायत बहेरा कुसमी में सी सी रोड के निर्माण के लिए आई हुई जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का,उन्होंने उपस्थित कार्यरत दिहाड़ी मजदूर सोनकुवर, परमा बाई, राधा योगी,देवकी निषाद,दशमत ,साम बाई, रोशनी और सोंकुमारी गुलाल से तिलक कर और श्रीफल देकर सम्मान किया और कहा कि निर्माण के असली नायक आप सब हैं,आप लोगों के अथक श्रम के फलस्वरूप समाज मे हमे सम्मान मिलता है,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी के सम्मान से अभिभूत महिला श्रमिको की आँखे खुशी से नम थी राधा योगी ने कहा ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई जनप्रतिनिधि ने हम श्रमिको के श्रम को मान दिया है,
एक लाख साठ हजार के लागत से निर्माणाधीन देवांगन पारा से महाराज तालाब पहुँच मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि क्षेत्र के युवा विधायक दीपेश साहू का भी कुसमी से गहरा लगाव है कुसमी के हर गली खोर में अब भाजपा के विकास की झलक दिखेगी,
सरपंच नीमा वर्मा,उप सरपंच छतकुमार देवांगन,भाजपा के युवा नेता मोहन वर्मा,सचिव लेखराम साहू,माखन देवांगन,डेरहा भारती, फत्तेलाल साहू,हेमसिंह वर्मा,भुखन गायकवाड़ चन्द्रकुमार देवांगन,हरीश पांडेय
ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का जिला पंचायत निधि से सी सी रोड का कार्य करवाने आभार व्यक्त किया । भूमिपूजन से पहले अतिथियों ने
साहू संघ के परिक्षेत्रीय नेता बल्लू साहू के साथ ग्राम के सबसे प्राचीन शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर ग्राम वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया,मंचीय कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभुलाल बर्मन ने किया ।