राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह पर किये गये कार्यक्रम
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका अमलीपदर – शासकीय कन्या प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला अमलीपदर संकुल कोदो भाटा में चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के उपलक्ष में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. जिसमे कक्षा तीन चार पांच के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही चित्र बनाओ प्रतियोगिता आयोजित किया गया बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर और रोचक तरीके से चित्र बनाया गया. शिक्षक अनिल अवस्थी एवं महेंद्र मेश्राम के द्वारा बच्चों को अंतरिक्ष और अंतरिक्ष से जुड़े जानकारी सभी बच्चों को दिया गया. सभी बच्चों को कोरा कागज और कलर पेंसिल उपलब्ध कराया गया प्रधान पाठक व्दारा सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी बच्चे प्रतियोगिता में भाग लिया करें इस प्रकार के प्रतियोगिता में भाग लेने से बहुत सारे गुणो का विकास होता है.अभिव्यक्ति और रचनात्मक गुणों में विकास होता है बच्चो द्वारा चंद्रयान 3 का मॉडल भी बनाया है एवं चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को बच्चों को दिखाया गया।