सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने नवागढ़ में चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को विकासखंड नवागढ़ के सतनाम भवन पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत जनपद में किए जा रहे कामकाज की समीक्षा की। बैठक में पंचायत सचिव, सरपंच सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सीईओ अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण किए जाने, स्वच्छता अंशदान यूजर चार्ज लिए जाने, गीले कचरे का घर स्तर पर उपचार, सूखे कचरे को कबाड़ीवाले को भेजे जाने हेतु एमओयू करने, प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट में भेजने, सामुदायिक शौचालय का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने, निर्माणाधीन सेग्रिगेशन शेड पूर्ण करने इत्यादि बिंदुओ विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दैनिक दिनचर्या में प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग नही किए जाने व दूसरो को प्रेरित किए जाने हेतु शपथ भी दिलायी। मनरेगा अभिसरण अंतर्गत आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण एवं अन्य कार्यों का समीक्षा किया गया। एनएलआरएम अंतर्गत लखपति दीदी बनाए जाने पर चर्चा किया गया तथा पीएमएवाय अंतर्गत आवास पूर्ण किए जाने हेतु लक्ष्य अनुसार कर्मचारियों से समीक्षा किया गया।