छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी के लिये एसपी विजय अग्रवाल ने जारी की उद्घोषणा*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार भाटापारा* – जिला पुलिस द्वारा अपहृत बालक/बालिकाओं की खोजबीन लगातार जारी है , इसके तहत जिले में पुलिस की विभिन्न टीमों का निर्माण कर साइबर सेल की टेक्निकल टीम की सहायता से अपहृत बालक/बालिकाओं के मिलने के हर संभावित पते पर लगातार दबिश देकर खोजबीन की जा रही है। जिनमें से कुछ अपहृत बालक/बालिकाओं की खोजबीन एवं पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया है , परंतु अपहृत बालक/बालिकाओं की अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई है। जिसके फलस्वरुप विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 में निहित प्रावधानों के तहत उद्घोषणा जारी किया गया है। जिले के विभिन्न थाना चौकी में वर्ष 2023 एवं 2024 में अपहृत बालक/बालिकाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुआ है जिसमें थाना गिधौरी में 04 , थाना सिटी कोतवाली में 08 , थाना राजादेवरी 03 , थाना भाटापारा ग्रामीण में 17, थाना लवन 16 , थाना गिधपुरी 04 , थाना पलारी में 12 , थाना सुहेला में 02 , थाना कसडोल में 09 , थाना सिमगा 07, थाना हथबंद मे 04 एवं थाना भाटापारा शहर में 01 कुल 87 बालक/बालिकाओं के अपहृत होने की रिपोर्ट पंजीबद्ध है। उद्घोषणा के अनुसार जिले के विभिन्न थाना/चौकी में दर्ज कुल 87 अपहृत बालक/बालिकाओं के बारे में जो कोई महत्वपूर्ण सूचना देगा या सकुशल बरामद करायेगा या उनकी बरामदगी हेतु सूचना देगा , जिससे अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी की जा सके। ऐसे व्यक्ति को उद्घोषणा राशि 3000 रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा , साथ ही सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार मोबाइल क्रमांक 94791 90629 में संपर्क कर सकते हैं।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!