दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन काॅल पर समस्या का निराकरण हो रहा है। बीरगांव के गणेश पंडाल में निर्धारित समय से अधिक होने के बावजूद तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिसकी जानकारी जन समस्या निवारण काॅल सेंटर में फोन काॅल के माध्यम से मिली। उधर तत्काल जिला प्रशासन की टीम को रवाना किया गया और जिस पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। DJ seized बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी संजय लकड़ा ने कलेक्टोरेट स्थित जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर में फोन किया। उन्होंने गणेश पंडाल में तेज आवाज और निर्धारित समय से ज्यादा होने के बाद भी डीजे बजाने की शिकायत की। तत्काल जिला प्रशासन की टीम को जानकारी देकर मौके के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन की टीम ने वहां पहुंचकर डीजे को बंद कराया और संबंधित पर कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने निर्देश दिए है कि बड़े आयोजन एवं त्यौहारों में तेज आवाज और समय से अधिक होने के बाद भी डीजे का संचालन नहीं किया जाना है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने डीजे संचालकों को बुलाकर सख्त चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close