छात्र छात्राओं व पालकों ने शिक्षको का किया सम्मान
शिक्षक वास्तव में सच्चे हीरो हैं - धीरेंद्र साहू
दैनिक मूक पत्रिका धीरेन्द्र साहू नवागढ़ /बेमेतरा – पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस,शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला अतरगवा में पदस्थ शिक्षको का सम्मान पुष्पमाला,गुलाल तिलक, श्रीफल, पेन भेंट कर पालकों व
बच्चो के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम शिक्षको व पालकों द्वारा डॉ.राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात पालकों व बच्चो के द्वारा शिक्षको का गुलाल तिलक लगाकर स्वागत किया गया। धीरेंद्र साहू ने कहा शिक्षक वास्तव में हमारे सच्चे हीरो हैं जो न केवल छात्रों की सहायता करते हैं बल्कि उज्जवल भविष्य की नींव भी रखते हैं। धीरेंद्र साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा सप्रेम भेट किया गया।प्रधान पाठक राजकुमार बनर्जी ने अपने उदबोधन में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को एक शिक्षक से देश की राष्ट्रपति तक की सफर के बारे में बताया और बच्चो को भी अच्छा पढ़ लिख कर आगे बढ़ने कहकर
बधाई और शुभकामनाएं दी। धर्मेंद्र कुमार कंठले जनप्रतिनिधि व पालक ने विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण निर्माण कर बच्चो की अच्छी पढ़ाई का माहौल तैयार करने कि सराहना की। खूबी राम साहू ने शिक्षक को विद्यार्थियों के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत होते हैं कहकर शुभकामनाएं दी। कुमार वर्मा शिक्षक के द्वारा डॉ.राधाकृष्णन के जीवन पर संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि वे बचपन से किताब पढ़ने का शौकीन था। भारत के एक महान दार्शनिक,राजनेता , विचारक,शिक्षाविद थे और सबसे महान शिक्षक थे। भारत में आधुनिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है ,इसलिए उसके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। साथ में देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर चुके है। अंत में बच्चो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन उपाध्यक्ष विनोद कंठले,शिक्षक राजेश कुमार ठाकुर शिक्षिका संजीवा राय ,रसोइया हेम पुष्पा कंठले,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, चितरेखा कंठले, सहायिका अनिता माथुर और बच्चे उपस्थित थे।