*दैनिक मूक पत्रिका रायपुर* – मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मान साहब एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह त्यागी,तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार देशलहरे एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर दिवाकर के निर्देश एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु कोसरिया के नेतृत्व में नए सदस्यताओं की नियुक्ति व पदोन्नति को लेकर 01सितम्बर 2024 को सदस्यता संघन रूप से संचालित होगा । जिसमें छत्तीसगढ़ टीम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य संगठन के बैनरतले एक साथ मिल-जुलकर बिना भेदभाव व मजबूती के साथ अपने-अपने दायित्व व जिम्मेदारी के साथ नियम कानून के अनुसार जनहित मुद्दों का कार्य करेंगे और जरूरतमंद आम नागरिकों को निस्वार्थ सेवा सहयोग करने पर चर्चा की गई। बैठक में नए सदस्य जोड़ने के लिए सभी सदस्यों ने जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए भी सहमति दी। बैठक में आमजन व समाज हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में नए सदस्य जुड़ने के लिए भी आए हुए थे, जिन्हें विष्णु कोसरिया एवं संगठन के अन्य सदस्यों ने संगठन में किस प्रकार नियम कानून के अनुसार संगठन के बैनरतले काम करना है, इसकी जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने विचार विमर्श करने के पश्चात संगठन में जुड़ने की आश्वासन दिए,इस अवसर पर के.शशिधरण प्रदेश संगठन मंत्री,जिलाध्यक्ष कोंडागांव संतोष बरनवाल भी उपस्थित रहे।