छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
मनोकामना पूर्ति हेतु द्विवेदी निवास में हरतालिका पूजा का हुआ आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – हरितालिका व्रत कथा निर्जला उपास के साथ गंजपारा बेमेतरा में पंडित श्रीनिवास द्विवेदी के निवास में फुलेरा रखकर विधि विधान से पूजन कर माता बहनों को हरतालिका व्रत का कथा वाचन पंडित श्रीनिवास द्विवेदी द्वारा कराया गया जिसमें विशेष रूप से उनकी माता लक्ष्मी द्विवेदी बहन गीता मिश्रा चंचल शीतल सुमन शीला शर्मा अंकित मिश्रा गंजपारा बेमेतरा की महिलाएं ने बढ़ चढ़कर पूजा में हिस्सा लिया और विधि विधान से पूजन कर भगवान शंकर से अपने मनोकामना पूर्ति की वरदान मांगे