दैनिक मूक पत्रिका सहारनपुर – यूपी के सहारनपुर में सांड के हमले में एक पीआरडी जवान की जान चली गई. दरअसल, जिस वक्त पीआरडी जवान ललित कुमार ड्यूटी समाप्त करके बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सांड ने अचानक से उनपर अटैक कर दिया. जब ललित बाइक समेत जमीन पर गिर गए तो सांड ने अपनी सींग को उनके सीने में घोंप दिया. जिसके चलते ललित लहूलुहान हो गए. राहगीर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ललित कुमार गंगोह के गांव राजपुर के रहने वाले थे. वह थाना बड़गांव में पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) के रूप में तैनात थे. रविवार (15 सितंबर) की रात को नानौता से लगभग 5 किलोमीटर दूर देवबंद रोड पर स्थित गांव कचराई के पास एक सांड ने अचानक से उनपर हमला कर दिया था. हमले में घायल ललित कुमार को राहगीरों द्वारा नजदीकी सीएचसी सेंटर ले जाया गया. लेकिन हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान ललित ने दम तोड़ दिया. उनके सीने में गंभीर चोट आई थी. बाद में पुलिस ने ललित के परिजनों को सूचित किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पीआरडी जवान का शव जब गांव पहुंचा तो मृतक की पत्नी ऋतु बेहोश हो गई. वहीं, माता-पिता अपने जवान बेटे की असामयिक मौत से गहरे सदमे में हैं. परिजनों ने कहा कि ललित कुमार घर का अकेला कमाने वाला था, उसकी मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा गया है. घर में माता-पिता के अलाव ललित की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. उनकी मांग है कि सरकार परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे. वहीं, एसपी देहात सागर जैन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब घटी जब ललित अपनी ड्यूटी समाप्त कर रात को घर लौट रहा था. एक सांड ने उसके सीने पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ललित को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. थाना ननौता पुलिस द्वारा और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है. फिलहाल, आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है.