सीईओ जिला पंचायत ने ली स्वच्छ भारत मिशन एवं जल शक्ति अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल ने गुरुवार को जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन, जल शक्ति अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति के तहत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों सहित सरपंच/सचिवों एवं रोजगार सहायकों की प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक ली। बैठक मे उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनपद पंचायात बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाना है। सीईओ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण किए जाने, स्वच्छता अंशदान यूजर चार्ज लिए जाने, गीले कचरे का घर स्तर पर उपचार, सूखे कचरे को कबाड़ीवाले को भेजे जाने हेतु एमओयू करने, प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट में भेजने, सामुदायिक शौचालय का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने, निर्माणाधीन सेग्रिगेशन शेड पूर्ण करने इत्यादि बिंदुओ पर समीक्षा किया गया। सीईओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांव मे घर घर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाए ताकि कचरे को रिसायकलर्स को भेजा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्लास्टिक डिस्पोजलों का उपयोग न करके बर्तन बैंक के सामग्रियों का उपयोग करें। बैठक के अंत मे सभी ने प्लास्टिक उपयोग नही करने हेतु शपथ लिए। बैठक में उन्होने जल संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान नया तालाब निर्माण, चेक डेम निर्माण, सोक पीट ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा जल शक्ति अभियान के तहत नारी शक्ति से जल शक्ति अंतर्गत वर्षा जल के एक-एक बूंद को सहेजने एवं आवश्यकता अनुसार ही जल का उपयोग करने के संबंध में बताया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया