*शिक्षको ने ग़ैरशिक्षाकीय कार्य का किया बहिष्कार*
बेमेतरा – बेमेतरा ब्लाक के शिक्षकों ने अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा द्वारा बेमेतरा व नवागढ़ विधान सभा के अंतर्गत मतदान केंद्रों में ओ बी सी सर्वे प्रशिक्षण कार्य का बहिष्कार कर दिया । अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा ने ओ बी सी सर्वे कार्य मे बी एल ओ के सहयोग के cलिए बेमेतरा ब्लाक के बेमेतरा व नवागढ़ विधान सभा के शिक्षकों की ड्यूटी लगाया गया था ज्ञात हो कि कल रात भर लगभग 6 से 7 बजे शिक्षको के संकुल ग्रुप में ओबीएस सर्वे प्रशिक्षण आदेश संकुल समन्वयको द्वारा डाला गया जिससे शिक्षक विभिन्न ग़ैरशिक्षाकीय कार्यो से परेशान हो कर शनिवार को जिला पंचायत के बी आर पी संसाधन में आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया शिक्षको ने शासन / प्रशासन पर आरोप लगाया कि लगातार शिक्षको को शिक्षण कार्य से दूर कर विभिन्न प्रकार के ग़ैरशिक्षाकीय कार्य का विरोध किया। दो माह शाला प्रारभ होने से ही शिक्षको को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, उल्लास कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड बनाना, जाति निवास प्रमाण पत्र के अलावा विभिन्न प्रकार के परीक्षा ड्यूटी के कारण शिक्षक बच्चो के पढ़ाई से दूर रहते है जिसके कारण बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही मिल पा रहा है।