WBF महिला इकाई बेमेतरा द्वारा न्यू भवानी रेस्टोरेंट में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते शनिवार 14 सितंबर को WBF महिला इकाई बेमेतरा द्वारा न्यू भवानी रेस्टोरेंट में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अलका तिवारी एवं श्रीमती शिखा चौबे को सम्मानित किया गया। WBF जिला अध्यक्ष श्रीमती कनक लता मिश्रा द्वारा दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं शहर अध्यक्ष श्रीमती रानी दुबे द्वारा दोनों अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन WBF उपाध्यक्ष कीर्ति तिवारी द्वारा किया गया तथा सांस्कृतिक सचिव मंजू शर्मा द्वारा अतिथियों के स्वागत में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की गई , मुख्य अतिथियों द्वारा भी महिला सदस्यों को संबोधित कर शिक्षा एवं शिक्षक का मानव जीवन में महत्व बताया गया। WBF पदाधिकारीयों द्वारा महिलाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपा भठ्ठ, करुणा तिवारी, अन्नपूर्णा दुबे, रानू दुबे, अन्नू पांडे, अंजना तिवारी, लता मिश्रा, संतोषी तिवारी, वीणा शर्मा श्वेता तिवारी, आशा तिवारी, सरोज तिवारी, वंदना तिवारी, उपस्थित रही l