ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की दौड़ में ओमप्रकाश वर्मा सबसे आगे*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की दौड़ में ओमप्रकाश वर्मा सबसे आगे नाम चल रहा है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि बंशी पटेल के अध्यक्ष पद पर सफल कार्यकाल के बाद नये अध्यक्ष की तलाश जारी है जिसमें माटरा निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है । श्री वर्मा पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुवें हैं और पिछले 35 सालों से लगातार पंचायती राज के चुनाव जीतते आ रहे हैं । वे स्वयं एवं अपनी धर्मपत्नी के साथ मिलकर 5 बार जनपद , 4 बार सरपंच एवं 1 बार निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बन चुके हैं | लगातार 10 चुनाव जीतने का ऐतिहासिक कार्य कर चुके श्री वर्मा बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व हैं जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं और संगठन को मज़बूत करने के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं । उन्होंने स्वयं बीएससी तक की पढ़ाई की है और अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़े पदों तक पहुँचाया है । दोनों बेटों ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक आईआईटी एवम् नीट जैसे परीक्षाओं को पास किया और बड़ा बेटा भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में देश सेवा के लिए गुजरात तथा दूसरा बेटा आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर मैनेजर के रूप में बैंगलोर में कार्यरत हैं । दोनों बच्चे फ्री में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देते हैं । क्षेत्र के समस्त कांग्रेसियों का उनको समर्थन है । युवा कांग्रेसी हो या सीनियर कांग्रेसी सभी उनको ज़िला अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं । ग़ौरतलब है कि संगठन के शीर्ष नेताओं का भी उनको समर्थन है ।