**छात्रसंघ निर्वाचन के संबंध मे अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में बैठक संपन्न*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला मुख्यालय कोबिया स्थित अनुसूचित जाति पलक छात्रावास में बीते बुधवार की शाम लगभग 6 बजे बैठक आहुत की गई जिसमें छात्र संघ निर्वाचन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस अवसर पर छात्रावास संचालन अध्यक्ष प्रहलाद माथुर, उपाध्यक्ष अनिल गैंड्रे, सचिव राहुल कुर्रे सह सचिव नितिन बोयरे, पर्यावरण प्रभारी पुष्पेंद्र एवं शिवम रात्रें, सूचना प्रभारी सत्यजीत स्वास्थ्य प्रभारी तुषार भार्गव शिक्षा प्रभारी खिलेंद्र टंडन अनुशासन प्रभारी अमित कुमार मनहरे खेल प्रभारी हेमराज राहुल आड़ीले, जागरण प्रभारी मोहम्मद रफी पाटले, सांस्कृतिक प्रभारी संदीप गेड्रे, राजीव मधुकर, विद्युत प्रभारी अजय जोशी, समस्त छात्रावास के विद्यार्थी सहित छात्रावास अधीक्षक जगतारण भारती कर्मचारी मनोज पाटिल, संजय टोंडरे , वीरेंद्र बक्शी, पूर्व छात्र गणपत महंत, ऑफिस स्टाफ उलेश्वर साहू, पूर्व छात्र एवं वर्तमान पंचायत सचिव निरंजन डेहरे, गोलू डेहरे, अशोक साहू, ईश्वर लाल नेताम, अमरु राम कोशले उपस्थित रहे।