दैनिक मूक पत्रिका तिल्दा नेवरा – सभी दस्तावेज लेखको एवं स्टाम्प वेंडरों ने बीते सोमवार को एसडीएम तिल्दा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता संघ द्वारा पुर्व में प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को 15 दिन के आश्वासन पश्चात् संघ द्वारा 3 दिवसीय हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था, परन्तु मांगो पर शासन ने क्या विचार किया यह अब तक ज्ञात नहीं हुआ है। न ही उच्च अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार के कार्यवाही के सम्बंध में नहीं बताया गया है, वहीं विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे फेसलेश, कैशलेश, पेपरलेश सुगम एप से 21 अक्टूबर से होना प्रदेश सरकार द्वारा
अविवार्य कर दिया गया है, जिससे समस्त प्रदेश भर के दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता संघ असंतुष्ट है, जिसका विरोध कर रहे है, संघ के आदेशानुसार अपने अपने तहसील कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, जिलाधीश, को इस पत्र के माध्यम से उक्त विषय के सम्बंध में जानकारी दे रहे है और भविष्य में हम लोगों का रोजगार छिन लिया जायेगा जिससे हम बेरोजगार हो जायेगे। अतः शासन से अनुरोध करते है कि हम लोगो के जिविका का ध्यान रखते हुऐ एवं पक्षकारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुऐ सामान्य प्रक्रिया एनजीडी आरएस से रजिस्ट्री हो रहा है जिससे हम संतुष्ट है एवं शासन के पक्ष में है व शासन के पक्ष में कार्यरत है अतः भविष्य में इसी प्रकिया से समस्त छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्य किये जाने की 8 सुत्रीय मांग कर रहे है। जिससे समस्त दस्तावेज लेखको, समस्त स्टाम्प वेडरो व पक्षकारों के हित में सर्वोपरि है। इस अवसर पर दस्तावेज लेखक – मनीष गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, श्रीनु पांडेय, सूरज सिंह ठाकुर, नुमान सिंह साहू, संतदास घृतलहरे, स्टाम्प व्हेंडर – सुभाष पांडेय, राकेश गुप्ता, पुखराज साहू, प्रमिला गुप्ता उपस्थित रहे।